¡Sorpréndeme!

When Hardik Pandya Gifted a Car to his Coach Jitendra Singh | वनइंडिया हिंदी

2018-08-20 190 Dailymotion

Apart From Being a Cricketer, Hardik Pandya is one of the most Kind-Hearted Human being. Hardik pandya had gifted a car to his former coach Jitendra Singh. Jitendra Singh Said in an Interview to TOI,"Hardik had come to meet me after the Australia tour for which he was selected for the first time in India squad. He straight away took me to a car showroom, where he and Krunal (elder brother) gifted me a car," Jitendra recollected.
#hardikpandya, #hardikjitendraSingh, #pandyajitubhai

टैटू, कानों के डायमंड स्टड और आलोचकों के प्रति बेपरवाही कुछ ऐसी चीजें हैं जो विराट कोहली एवं हार्दिक पांड्या के व्यक्तित्व में समान हैं. लेकिन इनके अलावा दोनों में एक समानता और है जो उनके बचपन के कोच के साथ उनका जुड़ाव है. 2016 में हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे से लौटने के बाद अपनी अकादमी गये. अकादमी में वह अपने कोच जितेंद्र सिंह से मिले और उन्हें सीधा कार के एक शोरूम ले गये और उन्हें एक नयी कार भेंट की. जितेंद्र ने उस दिन को याद करते हुए कहा, ‘हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद मुझसे मिलने आया था. उसे तब पहली बार भारतीय टीम में लिया गया था. वह मुझे कार के एक शोरूम ले गया, जहां उसने और क्रुणाल (हार्दिक के बड़े भाई) ने मुझे एक कार भेंट की.'